बस्ती, अगस्त 15 -- बस्ती, निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया गया। उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरियां निकाली। 15 अगस्त अमर रहें तथा भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंजता रहा। मण्डलायुक्त कार्यालय पर आयुक्त अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रीय तिरंगे का अभिवादन किया। आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र एवं सुखद वातावरण में नये बदलाव के साथ कार्य कर रहे हैं। आज के इस पुनीत अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि हम सभी तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दें ताकि हम संतुलित शक्ति में पूर्ण विकसित हों। प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी पुनीत भाव से उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें,...