गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। ग्राम पंचायत सैदपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बस्ती के पास सुअर पालन केंद्र खोलने से मना करने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि दल शाहपुर रमनगरा मजरे सैदपुर के बस्ती के पास एक व्यक्ति सुअर पालन केंद्र खोल रहा है। इस केंद्र से बस्ती में दुर्गंध फैलेगी। उसके साथ ही इसी में वह मुर्गी पालन तथा मछली पालन भी करेगा। जिससे बस्ती में बीमारी फैलने का डर बन गया है। ग्रामीणों ने उपाजिलाधिकारी से इसे रोकने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...