बलिया, सितम्बर 22 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा का तेवर नरम पड़ने के बाद अब सरयू नदी ने कटान तेज कर दी है। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी में कटान लगातार जारी है। एक दर्जन लोगों का मकान कटान के मुहाने पर है। सोमवार को लगभग 30 फीट आगे बस्ती की तरफ कटान होने के कारण अवध बिहारी यादव, श्रीकांत यादव, नागेश्वर यादव, चनेसर, रमाकांत यादव, फागू यादव, रामायण यादव, रामेश्वर यादव समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों पर खतरा मंडराने लगा है। बीते चार वर्षों यहां दो सौ से अधिक मकान कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। अभी तक सिंचाई विभाग ने गांव को कटान से बचाने के लिए जो भी परियोजनाएं बनाईं, वह बेकार साबित हुई। कटान पीड़ितों का कहना है कि कटानरोधी कार्य कराने में सरकार जो पैसा बहा रही है, उसी पैसे से जमीन खरीद कर उन्हें कहीं बसा दे तो समस्या से स्थाई मुक्...