देहरादून, जनवरी 27 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने, नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करने, चन्द्रशेखर आजाद नगर कालोनीवासियों को मालिकाना हक देने की मांग की। सचिव सीपीआईएम देहरादून अनंत आकाश ने कहा कि सरकार ने रिस्पना बिन्दाल के उपर करोड़ों की लागत से एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत बस्तियों को हटाया जाएगा। अन्य पदाधिकारियों ने मांग उठाई कि लोगों के लिए पुर्नवास व मुआवजे का प्रावधान हो। इस दौरान लेखराज, इन्दु नौडियाल ,किरण यादव, सोनू कुमार, भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, नुरैशा अंसारी, अनुराधा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...