देहरादून, मई 2 -- विभिन्न संगठनों की ओर से बस्तीवासियों की मांगों को लेकर निरंतर अभियान चलाया चलाया जा रहा है। चेतना आंदोलन से जुड़े शंकर गोपाल ने बताया कि बीते दिनों चिड़ोवाली, जाखन, विवेक विहार, शास्त्रीनगर समेत अन्य क्षेत्रों में सभाएं आयोजत की गई। जिसमें मांग उठाई गई कि बस्तियों को उजाड़ा नहीं जाए। वक्ताओं ने कहा कि कभी एलिवेटेड रोड के नाम पर, कभी कोर्ट के आदेश के बहाने, कभी फ्लड जोन के नाम पर लगातार लोगों को बेघर करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तियों में मकानों को ध्वस्त किया गया तो इसका विरोध करेंगे। इसी के तहत पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चेतना आंदोलन, सीपीएम, सीपीआई, सीटू, बस्ती बचाओ आन्दोलन, जनवादी महिला समिति, समाजवादी पार्टी, सर्वोदय मंडल, इंटक, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के कार्यकर्ता शाम...