देहरादून, जून 17 -- अखिल भारतीय ओबीसी, एससी, एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त संगठन उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव बिल्लू वाल्मीकि ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने बस्तियों में रहने वाले लोगों को हटाने से पहले उनका पुनर्वास करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही यह भी मांग की है कि किसी को बलपूर्वक नहीं हटाया जाए। ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...