चम्पावत, फरवरी 19 -- बस्तिया गांव में एक बार फिर से हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने काश्तकारों की गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से लगे बस्तिया गांव में बीते एक सप्ताह से हाथी का आतंक बना हुआ है। हाथी जंगल के रास्ते गांव में घुस रहा है। बस्तिया की निवर्तमान प्रधान कविता धौनी, राम सिंह धौनी ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों ने कृष्णानंद, आशा देवी, लाल सिंह के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को चौपट कर दिया। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। पटाखों के जरिए हाथियों के झुंड को गांव से भगाया गया। उन्होंने गांव किनारे सोलर फेंसिंग लगाने और फसल का मुआवजा देने की मांग की है। शारदा रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि गांव किनारे लगाई सोलर फेंसिंग ठीक की जा रही है।

हिंदी ...