धनबाद, अगस्त 7 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला गायत्री शक्ति पीठ में बुधवार को धूमधाम से सावन महोत्सव सह मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर व मंगल स्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम में हाथों में मेंहदी रचाएं हरे परिधान में धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बहने शामिल हुई। सावन महोत्सव मंगल भजन, सावन के गीत, झूला का बहनों ने आनंद उठाया। वही ट्रस्ट मंडल की ओर से सिंगार, परिधान और एक से बढ़कर एक व्यंजन की व्यवस्था की गई थी। संपूर्ण कार्यक्रम देवालय प्रबंधन समिति की कर्मठ एवं ऊर्जावान बहने बड़े ही सुंदर ढंग से व्यवस्थित किया एवं युवा भाइयों का भरपूर सहयोग मिला l अंत में सभी के उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामना और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गयाl सभी बहनों को बहुत-बहुत धन्यवादl कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख...