जमुई, मई 6 -- बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा दुर्घटना की बनी रहती है आशंका फोटो-09 : झाझा बस स्टैंड के पास ऑटो की छत पर बैठे लोग जमई, एक प्रतिनिधि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा परिवहन एवं ट्रैफिक नियमों को सख्त बनाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, बावजूद लोग उनके नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। लगन के मौसम में जहां भारी मात्रा में लोग एक शहर से दूसरे शहर के लिए आवागमन कर रहे हैं, जिसके कारण ट्रेन एवं बसों में भीड़ देखी जा रही है। लोगों को सवारी नहीं मिलने के कारण वेट वक्त में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों तक जद्दोजहद करते देखी जा सकती है। ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बसों एवं ऑटो की छतों पर भी यात्रा करने को मजबूर है। लग्न के मौसम में अधिकतर गाडि़यां ...