लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि बरसात शुरू होने से पहले सभी बसों का सर्वे कराकर उनकी छतों व खिड़कियों को सही करा लिया जाए। सभी बसों का भौतिक सत्यापन जरूर कराया जाए। अगर बस की चादर खराब है अथवा उनके ज्वाइंट ढीले हो गए हैं तो उनकी मरम्मत जल्दी ही करा ली जाए। मंत्री ने कहा कि खराब बसों से परिवहन निगम की छवि खराब होती है। अगर आने वाले समय में बस में इस तरह की खराबी की शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्म्क कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...