लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ। अब सड़कों पर दौड़ रही बसों की औचक फिटनेस जांच हो सकेगी। प्रवर्तन दस्ते में शामिल मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) यह जांच करेंगे। मौजूदा समय में आरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक (आरआई) को अब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) बना दिया गया है। अप्रैल में ही आरआई को एमवीआई बनाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। अब उनके कार्य का निर्धारण करते हुए परिवहन आयुक्त ने मई माह के अंत में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अब एमवीआई परिवहन कार्यालय में काम करने के साथ ही सड़कों पर दौड़ रही बसों की फिटनेस की भी तकनीकि जांच करेंगे। अभी तक आरआई के तौर पर यह आरटीओ कार्यालय में आने वाले वाहनों की फिटनेस जांच कर प्रमाण पत्र जारी करते थे, जो कि एक साल तक मान्य होता था। इसी प्रमाण पत्र पर बस वाले साल भर बस चलाते थे, भले ही बीच...