मधेपुरा, मई 5 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड के रामनगर मैदान पर विश्वकर्मा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन भूपेंद्र कामती, शेखर यादव और राणा यादव ने संयुक्त रूप से किया। विश्वकर्मा क्रिकेट क्लब के आयोजक ने बताया कि पहला मैच बसुदेवा बनाम श्रीनगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर श्रीनगर टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीनर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में बसुदेवा की टीम 4 विकेट खोकर कर 107 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मौके पर नीरज कुमार धीरज कुमार, गोपाल यादव, संजीव कुमार, रविंद्र मंडल, सुमन यादव, मुकेश मंडल, शेखर मंडल, सिंटू मंडल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...