गुमला, मई 28 -- बसिया। बालू के अवैध धंधे-कारोबार के खिलाफ प्रशाासनिक कार्रवाई तेज है। सोमवार को सीओ नरेश मुंडा व थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति की अगुवाई में बालू के अवैध परिवहन-भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गयी। टीम ने कोयल नदी के किनारे स्थित कोनसकेली डुमरटोली गांव में अवैध रूप से भंडारित 35 सौ सीएफटी बालू जब्त किया। बालू के अवैध भंडारण की सूचना पर सोमवार को टीम कोनसकेली डुमरटोली पहुंची। और वहां भंडारित अवैध बालू को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...