गुमला, जुलाई 9 -- बसिया। थाना क्षेत्र के तेतरा सड़क के समीप शनिवार को अपराहन करीब 3.30 बजे संदीप कुल्लू नामक युवक को एक वाहन पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के समय वह तेतरा से बाडुंलटोली अपने घर जा रहा था। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कार गुमला से बसिया की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी। टक्कर लगने से संदीप को गंभीर चोटें आईं और एक पैर टूट गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसकी मदद कर संदीप को रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...