गुमला, जुलाई 19 -- बसिया। बसिया प्रखंड कार्यालय गेट के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में ममरला गांव निवासी अरविंद बाखला और नयुम खान और मो. मुस्तकीम (दोनों उत्तर प्रदेश निवासी) शामिल हैं।जानकारी के अनुसार दोनों बाइकें एक-दूसरे के पीछे चल रही थीं। अचानक आगे चल रही बाइक मुड़ी। जिससे पीछे तेज रफ्तार से आ रही केटीएम बाइक सवार अरविद बाखला ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना में तीनों युवक घायल हो गए। पहले उन्हें बसिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया,लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। यूपी निवासी दोनों युवक गांव-गांव घूमकर कुर्सी बेचने का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...