गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा कल्याण पदाधिकारी शकील रजा, शिक्षा विभाग के अनुपम कुमार सहित प्रखंड कर्मी मौजूद रहे। मध्य विद्यालय भागीडेरा, कुम्हारी, मोरेंग, सोलंगबीरा, महाराजगंज और बसिया उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में सुविधा देना है,ताकि वे नियमित रूप से स्कूल जा सकें और पढ़ाई में बाधा न आए। पदपाधिकारियों ने इस पहल को राज्य सरकार की छात्रहितैषी योजना बताते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...