गुमला, नवम्बर 24 -- बसिया प्रतिनिधि जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बानागुटु अम्बाटोली में करमा खडिया के छह वर्षीय मासूम बच्ची निशबी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार शाम करीब 6.30 बजे ग्रामीणों ने पड़ोस में रहने वाले शशि पाहन के घर से शव बरामद की। मासूम निशबी शनिवार शाम सात बजे अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की,लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार शाम खोजबीन के दौरान परिजनों और ग्रामीणों को संदेह हुआ,तब उन्होंने पड़ोस में रहने वाले शशि पहान को घर से गायब देखा। शक के आधार पर परिजन और ग्रामीण घर के अंदर गये ,बच्ची का शव पड़ा मिला। बच्ची की मौत का दृश्य देख कर सभी दंग रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की गला दबा कर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू...