गुमला, अगस्त 8 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया के महादेव कोना मंदिर परिसर में गुरुवार से दो दिनी अखंड भजन-कीर्तन का शुभांरभ हुआ। मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। 48 घंटे के अखंड कीर्त्तन में ढोल-मंजीरें की धून पर हरे-राम,हरे-कृष्णा के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। अखंड कीर्त्तन के धार्मिक अनुष्ठान में भजन मंडली के साथ-साथ कई गांवो के ग्रामीणों की उत्साहित सहभागिता रही। अध्यक्ष सतीश ओहदार ने बताया कि हर वर्ष सावन के अंतिम दिनों में मंदिर में अखंड भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया जाता है। रोजाना भंडारे के आयोजन के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को उत्साह-उमंग दिखता है। इधर, दो दिनी अनुष्ठान को लेकर माहौल पूरी तरह भक्ति भाव में सराबोर दिख रहा है। आयोजन में सुनील साहु,बलिराम ओह...