मऊ, दिसम्बर 10 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के बसियाराम खास में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होम्योपैथ चिकित्सक डॉ मेवालाल ने अपने व्याख्यान के माध्यम से मानवाधिकार दिवस के महत्व को रेखांकित किए। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार दिवस से हम सभी को आदर भाव की प्रेरणा मिलती है। चिकित्सक के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के माध्यम से मनुष्य के पास मनुष्य होने के कारण अधिकार प्राप्त है। यह अधिकार उनसे कोई नहीं छीन सकता। क्योंकि अधिकार हमको प्राकृतिक रूप से प्राप्त है। उन्होंने मनुष्यता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमको पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए, क्योंकि यह वैश्विक समस्या है। इसमें हम सफलता तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम मानवता को आत्मसात करें। अंतरराष...