हल्द्वानी, जनवरी 19 -- हल्द्वानी। दूरस्थ गांव बसानी में सेवा भारती की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के 125 से अधिक लोगों ने अपना उपचार कराया। बसानी के सरमाउंट पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.नीलांबर भट्ट ने रोगियों को उपचार के साथ ही सही दिनचर्या व खानपान के बारे में भी बताया। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आरपीएस नेगी ने शिविर में आए बच्चों की जांच की व उन्हें मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताए। सर्जन अनुभव आर्य व डॉ. ऊषा भट्ट ने रोगियों की अनेक समस्याओं का मौके पर निदान किया। शिविर के संचालन में सरमाउंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र सिंह क्वीरा, प्रधानाचार्य वनिता क्वीरा, यशपाल सिंह बिष्ट, हरीश जोशी, एनएस सुप्याल, श्रेया पंत, पूर्व प्रधान विमला तड़ागी, दान सिंह तड़ागी, दिव्या कुशवाह, भूबी...