बेगुसराय, सितम्बर 10 -- चेरियाबरियारपुर। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बसही पंचायत के गजबहोर गाछी ढाब की झाड़ी से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। वहीं, पुलिस जीप को देखते ही धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग निकले। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में रायल स्टैग प्रीमियम 375 एमएल की कुल 1361 बोतल शराब बरामद की गई है जिसमें शराब की कुल मात्रा 510.375 लीटर है। साथ ही, खरीदारी करने आए धंधेबाजों की तीन बाइक भी बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...