गंगापार, जुलाई 17 -- शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहरा उपहार की मलिन बस्ती में पानी भर जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते बस्ती के घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।स्थानीय निवासी ननकी देवी, रामसखा चौकीदार, उमेश, रेखा देवी और शंकर लाल ने बताया कि बीते 24 घंटे से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं। बस्ती के पास बनी नाली की समय से सफाई न होने और उसके क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी का निकास बाधित हो गया है। नतीजन घरों में पानी घुस चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वे भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो ग्राम प्रधान इस ओर न ही कोई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचा ह...