बगहा, मई 2 -- बेतिया। नगर थाने के बसवरिया वार्ड-19 गणेश चौक के समीप बुधवार की संध्या गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर महिला बुरी तह जख्मी हो गई। जीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान बसवरिया वार्ड-19 पीपल चौक निवासी स्व. जगमोहन भगत की पत्नी सकुंतला देवी (45) के रूप में हुई है। नगर थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक मौके से भागने मे कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। देवर छोटेलाल भगत ने बताया कि बुधवार की शाम मेरी भाभी सकुंतला देवी घ्ज्ञर के पास अपने खेत में गई थी। वहां से लौटने के दौरान गणेश चौक के समीप बैंक के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ का लाभ उठाकर चालक मौके से फरार हो गया...