हजारीबाग, जून 24 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू के बसरिया में पांच दिवसीय सर्व कल्याण नवचंडी महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश उठाकर मंदिर प्रांगण से जयकारे लगाते हुए चार किमी दूर उत्तरवाहिनी गोबराही नदी पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य गोपाल पांडेय व उनके सहयोगियों ने वैदिक कर्मकांड कर जल उठवाया। कलश यात्री अपने कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया। महायज्ञ को सफल बनाने में उप प्रमुख कौशल्या देवी,अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, सचिव अरविन्द कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, सदस्य उदयनारायण महतो,दीपक, धर्मेंद्र, जितेंद्र, पंकज, बदल, छोटेपाल, सिकंदर राम समेत समस्त ग्रामीण शामिल हैं। पांच दिवसीय महयज्ञ की जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि 23 ...