अल्मोड़ा, जनवरी 19 -- तडागताल के बसरखेत के ग्रामीणों ने कुमाऊं वन संरक्षक व डीएफओ को पत्र भेजा। दानू बिष्ट समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बसरखेत कन्याड़ी मं गुलदार कई पालतू मवेशियों व कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। पहले कन्याड़ी में भालू भी देखा गया था। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने और वन कर्मियों की गश्त कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...