पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बहुजन समाज पार्टी के अशोक महतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले कई वर्षों से पूर्णिया जिला अध्यक्ष के पद पर आसीन थे। पार्टी के विकास और मजबूती लिए उन्होंने लगातार काम किया। कमेटी विस्तार से लेकर सदस्यता बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही। हाल फिलहाल उन्हें अध्यक्ष पद से प्रमोट कर पूर्णिया का प्रभारी बना दिया गया था। इसी बीच अचानक उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस्तीफा देने के लिए उन्होंने कोई खास कारण नहीं बताया गया है। आवेदन में सिर्फ निजी व्यस्तता बताकर त्यागपत्र सौंपने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...