अमरोहा, जनवरी 16 -- गजरौला। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन गुरुवार को पूर्व जिपं अध्यक्षा इंद्रवती के टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास पर हर्षोल्लास संग मनाया गया। केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। पूर्व जिपं अध्यक्षा ने कहा कि जनता आज भी बसपा के शासन को याद कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा सरकार के दौरान गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान सभी के हितों का ध्यान रखा। युवाओं को पुलिस, शिक्षा समेत अन्य विभागों में रोजगार दिलाया। बसपा सरकार में भ्रष्टाचार नहीं था बल्कि अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनकर निराकरण करते थे। गन्ने का भी सबसे अच्छा मूल्य दिलाया गया। इस दौरान पार्टी नेता चौधरी बलवीर सिंह, जिपं सदस्य मीनाक्षी चौधरी, निरंजन सिंह, रविंद्र सिंह, समीक...