बलिया, अक्टूबर 9 -- रसड़ा। बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस गुरुवार को क्षेत्र के सिसवार खुर्द, कमतैला व सुलुई गांव में धूमधाम से मनाया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी जावेद अंसारी जाम ने कहा कि भारत की राजनीति में कांशीराम को कई नामों से जाना जाता है। उन्होंने दलितों, मुस्लिमों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उनका नाम भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में लिया जाता है। उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर दलितों के लिए आंदोलन शुरू किया। उन्होंने दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों के उत्थान के लिए अपना घर भी छोड़ दिया था।इस दौरान जयभीम भारती, राजू कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश राजभर, विश्वेश्वर राजभर, विशाल कुमार, नरेश कुमार, रन्नु‌ कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद भारती, आ...