प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल में नए मंडल प्रभारियों की घोषणा की है। संगठन विस्तार की इस नई पहल को बसपा कार्यकर्ताओं के बीच बेहद उत्साहजनक माना जा रहा है। मुख्य मंडल प्रभारी के रूप में घनश्याम चंद्र खरवार (पूर्व सांसद) को प्रयागराज सहित मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ संगठनात्मक दिशा तय करने के लिए जिन प्रमुख नेताओं को मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसमें विनोद बांगड़ी, सतीश जाटव, आकाश राव गौतम, पंकज गौतम शामिल हैं। वहीं, जिलेवार मंडल प्रभारियों की सूची भी जारी की गई है। इसमें अतुल कुमार टीटू, डॉ. जगन्नाथ पाल, रामराज सरोज शामिल हैं। वहीं, प्रतापगढ़ में अश्विनी राणा और अभि...