हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी विजय सिंह, जफर मलिक, मोहित आनंद, विधायक मो शहजाद ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस आ रहा है। जिस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ मैदान कर आपस में लड़वाना चाहती है। रोजगार, शिक्षा, जन सुविधा देने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी सूरजमल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पाल, डा चरण सिंह, राजदीप मेनवाल, एड. कुलदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...