भभुआ, नवम्बर 3 -- रामपुर। बसपा प्रत्याशी विकास सिंह ने सोमवार को पसाई पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वह घर-घर जाकर मतदातओं से मिलकर उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोनवर्षा, मझियांव, एकौनी, सोहसा, बसुहारी, मईडाड़ कला, मइडाड़ खुर्द आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान कराने का आश्वासन दिया। फोटो- 03 नवंबर भभुआ- कैप्शन- पसाईं में सोमवार को मतदाताओं से मिलने जाते बसपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता। चुनाव को ले छापेमारी मारी में तीन धराए चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने इशापुर एवं उजारी डड़वा गांव से अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में कुर्की वारंटी इशापुर निवासी मालिक बिंद, उजारी डड़वा गांव निवासी हनुमान पासवान एवं अनिल पासवान शामिल हैं। इ...