भभुआ, अक्टूबर 9 -- भभुआ। बसपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के नेतृत्व में मोकरी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ सभा की गई। महिलाओं ने विकास सिंह की आरती उतारी। युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिले और बसपा की जीत सुनिश्िचित करने के लिए बड़े-बुजुर्ग से आशीर्वाद और युवाओं का साथ मांगा। फोटो- 09 अक्टूबर भभुआ- 00 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान में शामिल बसपा कार्यकर्ता। प्रत्याशी का नाम सुनने की उत्सुकता भभुआ। बसपा को छोड़कर अब तक किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है। जबकि आमजनों में प्रत्याशियों का नाम सुनने की उत्सुकता देखी जा रही है। अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि किसी सीट पर किस गठबं...