गोपालगंज, फरवरी 25 -- गोपालगंज। बसपा की जिला इकाई के तत्वावधान में संत श्री रविदास जी का जयंती समारोह सह जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शहर के एक मैरेज हॉल में किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्वतंत्र राम ने की, संचालन एडवोकेट महेश राम और धन्यवाद ज्ञापन बसपा नेता सचिन सिंह ने किया। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संत गुरु रविदास व बसपा के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बसपा के केन्द्रीय प्रभारी ई. रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुणाल विवेक थे। कार्यक्रम में सचिन कुमार सिंह को बसपा जिला प्रभारी मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...