रिषिकेष, अगस्त 18 -- बसपा ने संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द बूथ कमेटियों का गठन करने निर्णय लिया है। इसी माह से सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निकट कार्यालय में बसपा की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल चौधरी ने कहा कि संगठन की मजबूती को सदस्यता अभियान चलाने के साथ नई बूथ कमेटियां गठित की जाएंगी। इसके लिए विधानसभा ऋषिकेश को 20 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष एवं दस सदस्य बनाया जाना जरूरी है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने धराली आपदा के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता बसपा वरिष्ठ नेता महावीर सिंह तथा संचालन विधानसभा प्रभारी बृजमोहन राजभर ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, विधानसभा...