सहारनपुर, जुलाई 10 -- नकुड़। बसपा के पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पार्टी को मजबूती देने के लिए जोन प्रभारियों की नियुक्ति की है। गांव ककराला के संत रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित बसपा की बैठक में पूर्व एमएलसी मेघराज सिंह जरावरे व जिला प्रभारी रवि सहगल, विधानसभा प्रभारी रिषिपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में जोन प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जोन प्रभारी प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ कमेटियों का गठ़न करेंगे। बैठक में अरूण चौधरी को विधानसभा क्षेत्र का महासचिव नियुक्त किया गया। इस दौरान वेदपाल सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप कर्णवाल, सुरेंद्र, सुख़वीर, बलेंद्र, सभासद त्रिलोकचंद, ताराचंद, बाबूराम, म...