धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस नेता उदित राज का पुतला जलाया। बसपा समर्थक बड़ी संख्या में रणधीर वर्मा चौक पर जुटे। कांग्रेस व उदित राज के विरोध में नारेबाजी की। नुक्कड़ सभा भी की गई। बसपा जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने नुक्कड़ सभा में कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज ने बहन मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बसपा इसकी हर स्तर पर आलोचना करती है। हमारी मांग है कि उदित राज माफी मांगें अन्यथा पार्टी की ओर से सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बाबूराम मांझी, गणेश मनोज दास, भोला प्रसाद, राजकुमार, सुनील रविदास, परमहंस, वीरेंद्र राम, शंभू भारती सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...