गढ़वा, अक्टूबर 9 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक श्रीबंशीधर नगर स्थित डाकबंगला में जिलाध्यक्ष राम भजन गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर बसपा के कई नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, पार्टी के प्रदेश महासचिव अभय कुमार पांडेय, प्रदेश सचिव पंकज चौबे, पलामू जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान, वरिष्ठ नेता करीब अंसारी व बिनोद यादव के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के नेता राजद में शामिल हुए। राजद में शामिल होनेवालों में बसपा प्रदेश सचिव सह जिला परिषद् प्रतिनिधि प्रमोद कुमार राम, जिला कोषाध्यक्ष कमला सिंह, भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी अखिलेश राम सहित कई समर्थक शामिल हैं। उक्त सभी का राजद के नगर ऊंटारी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राम,...