सहारनपुर, मई 25 -- बसपा ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए नगर को दो सेक्टर में बांटकर सेक्टर अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की नियुक्ति की है। पूर्व सभासद वेदपाल सिंह के आवास पर आयोजित बैठ़क में बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता संदीप कर्णवाल को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। इसके अलावा जनसंपर्क तेज करने के लिए नगर को दो सेक्टर में बाटते हुए सेक्टर एक के लिए सभासद त्रिलोकचंद को अध्यक्ष बनाया। जबकि सेक्टर दो के लिए सभासद महेश कुमार को अध्यक्ष बनाया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख़ व विधानसभा प्रभारी ॠषिपाल सिंह, पूर्व पालिका चेयरमैन शाहनवाज ख़ान, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र पालीवाल, वेदपाल स...