लखनऊ, अप्रैल 29 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी पर चल रही सियासत पर उनका पक्ष लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि उनका हौसला बढ़ाएं और जी-जान से काम में जुट जाएं। उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि बसपा से जुड़े कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र और बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी हित में सुधारने के लिए जिम्मेवारी से अलग करना व गंभीर मामलों में निकालना भी पड़ता है। उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेंट के हित में लेना भी पड़ता है। पार्टी जबसे बनी है, तब से ऐसा किया जाता रहा है। पार्टी से कई-कई बार निकाला जाना और उन्हें वापस लेना आम बात है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है। उन्होंने...