बदायूं, अप्रैल 24 -- बसपा बदायूं में अपने नये कार्यालय से 2027 का चुनाव लड़ेगी। बसपा का नया कार्यालय आंबेडकर छात्रावास के समीप बनाकर तैयार किया जाएगा। नये कार्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा चुकी है। बसपा नेताओं का कहना है कि जल्द नया कार्यालय बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। मंगलवार के लिए बसपा के प्रस्तावित नये कार्यालय स्थल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली एवं पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार पहुंचे और स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तलाश की गयी भूमि देखी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने नये कार्यालय की लोकेशन बढ़िया होने पर स्थानीय बसपाईयों के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। बसपा का जनाधार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनता राष्...