मुरादाबाद, मई 1 -- बिलारी। बसपा में मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी और केंद्रीय स्टेट कोडिनेटर उत्तराखंड जाफर मलिक ने कहा कि भाजपा और सपा जाति धर्म के आधार पर अपने स्वार्थ के लिए जनता को बांट रहे हैं, लेकिन बहन जी भाईचारा मजबूत करने के लिए सभी जाति वर्ग धर्मों को एक साथ लेकर चल रही हैं। गुरुवार को स्टेशन रोड पर बैठक के दौरान उन्होंने कहा देश में डा. आंबेडकर के संविधान को सभी समाज के लोग मानते हैं और बसपा बाबा साहेब के संविधान के अंतर्गत ही काम कर रही है। उन्होंने दावा किया 2027 में बसपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्य सेक्टर प्रभारी रामकुमार गुलाब ने कहा जन जन को बसपा की नीतियां बताएं। मंडल कोऑर्डिनेटर सतपाल कश्यप ने कहा बहन जी के अनेक बार के शासनकाल में किए गए विशेष कार्यों को भी जनता को याद दिलाएं। शेरपुर के पूर्व प्...