सहारनपुर, मई 5 -- बेहट क्षेत्र के गांव दाउदपुरा में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक में सेक्टर कमेटियों का गठन किया गया। रविवार को आयोजित बैठक में बोलते हुए सहारनपुर मंडल प्रभारी राजेश प्रधान ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है। जिनमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर सक्रिय और पुराने वफादार साथियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जा रही है। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि बाबैल बुजुर्ग सेक्टर नंबर 23 में दाऊदपुरा निवासी दीपचंद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों के साथ जनता के बीच जाए। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाएं। बैठक में व...