पटना, सितम्बर 9 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 10 सितम्बर से बिहार में 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा निकालेगी। इसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम करेंगे। मंगलवार को पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर से यह यात्रा कैमूर जिले से प्रारंभ होगी और कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए वैशाली में समाप्त होगी। अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा महज शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और अधिकार दिलाने का प्रयास होगी। आरोप लगाया कि बिहार की मौजूदा सरकार जनता को गुमराह करने और ठगने का काम कर रही है, जबकि बसपा स्पष्ट रूप से यह वादा करती...