रामपुर, मार्च 12 -- बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा स्वार और चमरब्बा की कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिला स्तरीय बैठक में बाबू मुनकाद अली पूर्व सांसद राज्य सभा, मुख्य मंडल प्रभारी मुरादाबाद बरेली, कानपुर मंडल, जाफर अली मलिक, विजय सिंह एडवोकेट, रणविजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी मुरादाबाद मंडल की संतुति पर रामपुर की विधानसभा स्वार की कमेटी की घोषणा की गई है जिसमें विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार, बख्तावर अली, विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष तस्लीम अहमद, विधानसभा महासचिव नारायण सिंह सैनी, विधानसभा कोषाध्यक्ष सेट्टी दिवाकर, विधानसभा सचिव सतीश कुमार, विधानसभा संयोजक बीबीएफ रंजन सिंह, तथा विधानसभा चमरबवा में विधानसभा प्रभारी यूनुस अली, विधानसभा प्रभारी सोनू सागर, विधानसभा अध्यक्ष सेंकी सागर, विधानसभा उपाध्यक्ष इसरार अली एडवोकेट, व...