लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के देशभर के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी को देशभर में मजबूत करने पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि देश के वर्तमान राजनीतिक हालात, खासकर दलितों, आदिवासियों, अति-पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के चिंतनीय है। राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आल-इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों, केंद्रीय स्टेट कोआर्डिनेटरों, बसपा प्रदेश अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद पार्टी के जनाधार को बढ़ाने व दिल्ली चुनाव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...