मऊ, सितम्बर 2 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पूर्वी रेलवे फाटक स्थित अंबेडकर हाल में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम चौहान ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान, बूथ गठन एवं पार्टी के प्रति ईमानदारी से कार्य करें, ताकि पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके। इन्होंने कहा कि मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में बसपा की विभिन्न उपलब्धियां को गांव-गांव घर-घर जाकर योजनाओं एवं बसपा द्वारा किए गए कार्यों को गिनाएं। पूर्व बसपा प्रत्याशी डा.धर्म सिंह गौतम ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर क्षेत्र में बसपा द्वारा किए गए कार्यों को बताना होगा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष...