संभल, जुलाई 17 -- बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को गांव खग्गूपुरा स्थतित फिरोज आलम के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्यअतिथि सूरज सिंह जाटव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहे। बैठक में बूथों का गठन किया गया। मुख्यअतिथि ने कहा कि अगर हमारा प्रत्येक बूथ मजबूत होगा तभी हम बूथ जीतेंगे तभी हम विधानसभा जीतेंगे। फिर 2027 में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदेश में मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने से कोई नहीं रोक सकेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर नागरिक चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो अथवा मजदूर हो मायावती की तरफ देख रहा है। बसपा की जब जब सरकार बनी सर्व समाज खुशहाल रहा। आज वर्तमान सरकार में सभी वर्ग के लोग पीड़ित हैं। यहां तक कि वर्तमान सरकार ने गरीब बच्चों के सरकारी स्कूल बंद करा कर उनके साथ नइंसाफी की है। बसप...