रामपुर, अगस्त 20 -- मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी में मिलक शाहबाद विधानसभा की बूथ कमेटियों का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मुरादाबाद मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी माननीय डॉक्टर रणविजय सिंह ने कहा कि पार्टी की चार बार की सरकारों में सर्व समाज का विकास हुआ था।मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है उसमें भेदभाव के अनुसार कार्य किया जा रहे हैं। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।सरकारी कार्यालय में बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी जनता का काम नहीं हो रहा है।वर्तमान सरकार से जनता परेशान हो चुकी है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब पंचायत चुनाव में जुट जाना चाहिए अगर कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करेंगे और ईमानदार से बूथ कमेटी का गठन कर लेंगे तो प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बहुजन समाज पार्टी का होगा। 2026 का पंचायत चुना...