मेरठ, जुलाई 4 -- बसपा के नए जिलाध्यक्ष धर्मवीर सैनी ने गुरुवार को नई जिला कमेटी के गठन की घोषणा की। नई जिला कमेटी में सलीम कुरैशी को जिला उपाध्यक्ष, धीर सिंह को जिला महासचिव बनाया गया है। नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद गुरुवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी मंडल कोर्डिनेटर पूर्व एमएलसी नौशाद अली, सूरज सिंह, मोहित आनन्द और जाफर मलिक ने मेरठ जिले की नई कमेटी की सूची जारी की। नई कमेटी में महावीर सैनी जिलाध्यक्ष, सलीम कुरैशी को जिला उपाध्यक्ष, धीर सिंह को महासचिव, राजकुमार दुधली सचिव, डा.विनेश शर्मा कोषाध्यक्ष, प्रमोद विमल और तेज सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...