जौनपुर, सितम्बर 11 -- जौनपुर,संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस नौ अक्तूबर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य और प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी के मुख्य मंडल प्रभारी मंडल दिनेश चंद्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विनोद कुमार, शोभनाथ चौधरी, अनिल कुमार गौतम, अमरनाथ, ओमप्रकाश गौतम और सुरेंद्र गौतम जिला प्रभारी मौजूद रहे। संचालन जिलाध्यक्ष डॉ. संग्राम भारती ने किया। बैठक में अजय कुमार भारती, इस्तेयार खान, डॉ. अनिल शर्मा, चन्द्रेज भारती, जयनाथ बिंद, साहब लाल, आरडी निराला, सिरजू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। आरिफ अहमद ने अपने सैकड़ों सम...